सीएम सभा में हंगामा ना हो इसलिए एड.पीयूष शर्मा गिरफ्तार

शिवपुरी-बीते कुछ दिनों से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआर्शीवाद यात्रा पर सवाल उठाकर जलावर्धन योजना की मांग करने को लेकर अड़े एड.पीयूष शर्मा को आज सुबह उनके घर से पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस का मानना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर किसी प्रकार की अशांति ना फैले इसके लिए एड.पीयूष शर्मा को हिरासत में लिया गया है। यहां बता दें कि एड.पीयूष ने ना केवल जलावर्धन योजना में लेटलतीफी को लेकर समाचार पत्रों में न्यूज भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया बल्कि इस योजना के लेटलतीफी होने के वाजिब कारणों को जानने की गुहार भी सीएम से लगाई और उन्हीं समाचारों की कतरनों को लेकर आज पूरे नगर में वितरण कराया। कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क मैदान पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले इसके लिए पुलिस भी सतर्क रही और इसी के चलते शिवपुरी प्रवास पर आ रहे सीएम की यात्रा में किसी प्रकार का खलल ना पड़ जाए इसके लिए पीयूष शर्मा को हिरासत में ले लिया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!