कॉपीराईट एक्ट के तहत दो दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

शिवपुरी- आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा शहर में अपराधियों के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह व एसडीओपी एसकेएस तोमर के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई विनायक शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
इस टीम ने गत दिवस कॉपीराईट एक्ट के तहत शहर के दो दुकानदारों के यहां छापामार कार्यवाही की जिसमें कॉपी राईट एक्ट का उल्लंघन पाया जिस पर दोनों दुकानदारों के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 पुलिस विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गत दिवस स्टार कॉपी राईट प्रोटेक्शन कंपनी द्वारा सूचना दी गई कि शहर में कई मोबाईल दुकानदार कम्प्यूटर से बिना वैध लायसेंस के कंपनियों के गाना एवं रिंगटोन आदि डाउनलोड कर रहे है जिससे राज्य शासन को राजस्व की हानि हो रही है इसके तहत तस्दीक करने पर वैष्णो मोबाईल की दुकान के संचालक भागचंद उर्फ भानू पुत्र नारायण कुशवाह निवासी हाथीखाना व आकाश मोबाईल शॉप के संचालक आकाश पुत्र गंगाराम राठौर निवासी कमलागंज शिवपुरी मोबाईल कार्डों में गाना एवं रिंगटोन आदि डाउनलोड करते हुए पकड़े गए जो धारा 63,68-ए कॉपी राईट एक्ट का अपराध होने से उनके कब्जे से कम्प्यूटर उपकरण जब्त किए गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली शिवपुरी पर दोनों के विरूद्ध अपराध क्रं.639/13 पर धारा 63,68-ए कॉपी राईट एक्ट एवं अप.क्रं.640/13 पर धारा 63,68- ए कॉपी राईट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।