थनरा पुलिस चौकी उद्घाटन के बाद अब करही ग्राम में पुलिस चौकी की मांग

शिवपुरी- थनरा तिराहे पर हाईवे पुलिस चौकी के उदघाटित होने से न सिर्फ आस पास के ग्रामों में घटित होने वाले अपराधों पर लगाम लगेगी बल्कि झॉसी यूपी दतिया सहित अन्य स्थानों के अपराधियों द्वारा जो अपराध मध्यप्रदेश की सीमा में किये जाकर आए दिन होते रहते थे उन पर भी पुलिस अपना शिकंजा बढ़ा सकेगी इन कारणों से थनरा हाईवे पुलिस चौकी की स्थापना को अहम माना जा रहा है ।
थनरा पुलिस चौकी के शुभारंभ के बाद करैरा अनुविभाग के करही ग्राम के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से अतिशीघ्र पुलिस चौकी करही ग्राम में प्रारंभ किये जाने की मॉग की है । थनरा हाईवे पुलिस चौकी का आनन फानन में किया गया शुभारंभ थनरा सरपंच के समग्र सहयोग एवं ग्राम के यात्री प्रतिक्षालय को पुलिस चौकी ब्लिडिंग में स्थापित करना दर्शाता है कि क्षेत्रीय लोगों में भी इस चौकी के खोले जाने को लेकर उत्साह और सुरक्षाबोध का बातावरण निर्मित हो सकेगा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!