ग्यारह विद्यालयों की 18 टीमें शामिल होंगी समूहगान प्रतियोगिता में

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित की जा रही राष्टï्रीय समूहगान प्रतियोगिता में नगर के ग्यारह विद्यालयों की टीमें शामिल होंगी। इस हेतु विद्यालयों द्वारा अपने पंजीयन कराकर प्रतियोगिता की तैयारी प्रारंभ कर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रतियोगिता में अन्य विद्यालयों से भी पंजीयन आमंत्रित किए गए हैं। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर है।
यह जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपेÓ शाखा के राष्टï्रीय समूहगान प्रतियोगिता के प्रकल्प संयोजक रवि विक्रम सिंह गौर ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन गांधी जयंती 2 अक्टूबर को स्थानीय मध्य देशीय अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी पर प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शाखा के निर्धारित क्षेत्र ए बी रोड से पूर्वी भाग की ओर के ग्यारह विद्यालयों द्वारा हिन्दी समूहगान प्रतियोगिता में 11 टीमों तथा संस्कृत समूहगान में 7 टीमों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस प्रतियोगिता हेतु हैप्पी डेज स्कूल, आईपीएस पब्लिक स्कूल, भारतीय विद्यालय, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल, एकता हाई स्कूल, रंगढ़ रेनवो स्कूल, गुरु नानक हाई स्कूल, शासकीय कन्या हाई स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, विन्नी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल सहित ग्यारह विद्यालयों की टीमें शामिल हो रही हैं। शेष विद्यालयों की टीमें भी अपनी संस्था सदस्य के मोबाइल नम्बर 94251 36861 पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।