पुरानी रंजिश पर की मारपीट

शिवपुरी। पुरानी रंजिश कब कहां भुना ली जाए कुछ कहा नहीं जा सकती। इसी पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने मिलकर व्यक्ति की मारपीट कर दी और मामला कोतवाली पुलिस जा पहुंचा।

जहां शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली मनियर बस्ति में आज दोपहर पुरानी रंजिश पर से चार व्यक्तियों ने एक राय होकर नंदलाल शर्मा की जमकर मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी नंदलाल पुत्र मुन्ना लाल शर्मा निवासी मनियर बीज गोदाम के पास रोजाना की तरह अपने घर बैठा हुआ था तभी सामने से आ रहे परमा राठौर, संजय राठौर, हुकमी राठौर व परमू राठौर ने एक राय होकर पुरानी रंजिश पर जमकर उसकी मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति ने अपनी फरियाद शहर कोतवाली में आकर दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506 बी 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!