इनरव्हील क्लब का अनूठा प्रयास, पेंटिग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

शिवपुरी-स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी के तत्वाधान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में गत दिवस इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रिया अरोरा व सचिव श्रीमती आशा गुप्ता सहित क्लब के अन्य प्रतिनिधियों के निर्देशन में शहर के गणेश ब्लेस्ड एवं ईस्टर्न हाईट्टस विद्यालय में अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों के लिए अलग-अलग विषयों पर पेंटिग बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें गणेश स्कूल के कक्षा 9,10,11एवं 12वीं कक्षा के बच्चों ने वो फॅार वूमन विषय पर जबकि ईस्टर्न हाईट्स विद्यालय में कक्षा 5,6,7 एवं 8वीं के विद्यार्थियों के लिए मानसून और स्माईली फेस विषय पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आकर्षक व विजयी प्रतिभागियों में गणेशा ब्लेस्ड विद्यालय के  रीता त्यागी, निष्ठा मजेजी, दीक्षा श्रीवास्तव, मोनिका त्यागी एवं ईस्ट्र्न हाईट्स विद्यालय के दक्ष गोयल, स्मिता, हर्षिता जैन, आदित्य श्रीवास्तव ने ऐसी पेंटिंग बनाई जो सचित्र सी प्रतीत नजर आई। इन सभी विद्यार्थियों को इनरव्हील क्लब की ओर से विद्यालय की पठ्न पाठन सामग्री पुरूस्कार स्वरूप वितरित की गई। इन सभी विद्यालयों के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन ने भी इनरव्हील क्लब के इस आयोजन की प्रशंसा की और बच्चों के लिए आगे भी इस तरह के आयोजन करने की प्रतिबद्वता दोहराई।