ट्रक की टक्कर से एएसआई की घटनास्थल पर मौत, ट्रक ड्राईवर फरार

अनूपपुर। 5 अगस्त रात 9 बजे एक रेत भरे ट्रक ने एक सहायक उपनिरीक्षक रेडियों को सामने से टक्कर मार दी जिससे उपनिरीक्षक बी.आर.एक्का. ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर तरफ से रेत भरकर अमरकंटक की ओर जा रहा ट्रक क्रं. एमपी 18 जीए 1005 ने अमरकंटक तिराहे पर सामने से आ रहे ए.एस.आई. बी.आर.एक्का को जोर से टक्कर मारी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद ट्रक ड्राईवर फरार हो गया। उसमें सवार कुछ मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा। ट्रक डिण्डौरी जिले के करंजिया का बताया गया है। पुलिस ट्रक को अपने संरक्षण में ले ली और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!