हरियाली अमावस्या पर जेल में फल वितरित

शिवपुरी-श्रावण मास में भगवान की आराधना कर भक्ति के साथ-साथ जनसेवा के कार्य करने में भी शिवपुरीवासी अग्रणीय है। इसी क्रम में जिला जेल शिवपुरी में वरिष्ठ जेल अधीक्षक व्ही.एस.मौर्य के निर्देशन में न्यू ब्लॉक स्थित इच्छापूर्ण शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर जेल में बंद कैदियों की सेवा करने का अनूठा कार्य किया।
इच्छापूर्ण मंदिर सेवा समिति के मनोज मित्तल, ओम जैमिनी, आशु त्रिवेदी, चंदन अग्रवाल, सुरेश सोनी, आशीष सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, विक्की गोयल, मंजू गोयल, मनीष गोयल के साथ लल्ला पहलवान, विजय परिहार आदि ने जेलर व्ही.एस.मौर्य के निर्देशन में सभी कैदियों का हरियाली अमावस्या की शुभकामनाऐं दी और श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की आराधना अपने अपराधों से दूर रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर कैदियों ने भी फल ग्रहण करते हुए इसे सिर माथे से लगाया और अपने अपराधों से दूर रहने की बात कही। जेल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन आदित्य शिवपुरी ने किया। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!