साहब! सार्वजनिक तालाब पर किया अतिक्रमण

शिवपुरी ब्यूरो 1 अगस्त। ग्राम पंचायत सतनवाड़ा खुर्द में एक दबंग गांव के सार्वजनिक तालाब पर कब्जा कर लिया है और बरसात में तालाब का पानी अन्य खेतों में बहाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। इस तालाब के पानी से वह गर्मियों में अपने खेतों को सिंचाई करता है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई शिकायत करने के बाबजूद भी स्थानीय प्रशासनिक अमला सुनवाई नहीं कर रहा है। क्षुब्ध ग्रामीणों ने गत रोज कलक्ट्रेट पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि सतनवाड़ाखुर्द के सार्वजनिक तालाब पर विष्णु धाकड़ पुत्र लट्टूराम धाकड़ ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कब्जे से पूर्व इस तालाब में बरसात के समय में एकत्रित हुए पानी का प्रयोग ग्रामीण सर्दी व गर्मी में पशुओं को पिलाने के लिए करते थे तथा गांव के कुंआ व हैंडपंप आदि में भी पर्याप्त पानी रहता था, परंतु अब उक्त व्यक्ति द्वारा तालाब पर कब्जा कर खेती की जा रही है और तालाब की पार फोड़कर पानी बेवजह बहाया जा रहा है। ग्रामीण प्रवीण पुत्र कैलाशनारायण शर्मा का कहना है कि ऐसा करने से आस पास के खेतों में न सिर्फ पानी भर रहा है बल्कि शासन द्वारा जल संरक्षण के लिए बनाए गए तालाब का भी दुरूपयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग रखी है कि तालाब की पार फोडऩे तथा अवैध अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर तालाब अतिक्रमणमुक्त कराया जाए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!