भगत सिंह मंच ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को दी पुष्पाजंलि

शिवपुरी-शहीद चंद्रशेखर आजाद की याद में विगत दिवस गुरूद्वारे चौराहे पर भगत सिंह मंच डीवायओ द्वारा एक पुष्पाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद भगत सिंह को पुष्पाजंलि अर्पित की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में शांतिलाल जैन ने शहीद आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
विशेष अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी महेन्द्र सिंह रावत ने उद्बोधन दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद के विचारों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा युवाओं को अल्पसंस्कृति, नशाखोरी, सामाजिक उदासीनता से हटकर अपने जीवन को जीना चाहिए। कार्यक्रम के मध्य में संगठन के भूरालाल लखेरा ने क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति दी। 

चंद्रशेखर आजाद के जीवन संघर्ष पर वीरेन्द्र शिवहरे ने अपनी बात रखी। आभार हेमंत धाकरे ने व्यक्त किया और कार्यक्रम का सुंदर संचालन संगठन के जिला प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के सदस्य मनोज गौतम, अमित योगी, नरेन्द्र धाकड़, हरवीर सिंह दांगी, दीपक धाकड़, अरविंद वर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!