आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

शिवपुरी-जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय एकीकृत बाल विकास सेवा शिवपुरी एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया, एकीकृत बाल विकास परियोजना शिवपुरी क्षेत्रनांतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र नौहरीबछोरा एवं कठमई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता दीवान एवं श्रीमती शशिकांता भार्गव द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन में अनियमिततायें बरतने तथा अभिलेख संधारित नहीं करना पाया गया। जिसको देखते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र कठमई की कार्यक्रर्ता श्रीमती शशिकांता भार्गव के 01 सप्ताह का मानदेय काटने के निर्देश दिए गये तथा आंगनवाड़ी केन्द्र नौहरीबछोरा पर पदस्थ श्रीमती सुनीता यादव को पद से पृथक कर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

इसी प्रकार श्रीमती कृष्णा ओझा सहायिका आंगनवाड़ी केन्द्र नौहरीबछोर को कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पद से पृथक कर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। सेक्टर पर्यवेक्षकों को आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत् अनुवीक्षण करने के निर्देश दिए गये तथा एकता बचत स्व-सहायता समूह को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अनियमित पोषण आहार वितरण करने के संबंध में अनुबंध समाप्त कर सूचना पत्र जारी किया गया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!