हृदय रोगियों के लिए निशुल्क उपचार एवं परामर्श शिविर कल

शिवपुरी। लायंस और लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ एवं चिरायु हॉस्पीटल भोपाल द्वारा कल 8 जून को जिला चिकित्सालय परिसर में विशाल निशुल्क हृदय रोग उपचार एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें यह शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगा।
शिविर में एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी एवं स्टेंटटिंग, बाईपास सर्जरी, ओपन हार्ट सर्जरी, पेसमेकर इम्प्लांटेशन, बाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी, ईसीजी, ईएमटी, ईके कॉर्डियोग्राफी, कलर डॉप्लर, बैलून बाल्वोप्लास्टी, एएसडी, पीडीए सर्जीकल डिवाईस क्लोजर, बीएसडी सर्जीकल क्लोजर संबंधी जांचे की जाएंगी।

शिविर में चिरायु अस्पताल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ एवं कार्डियेक सर्जन डॉ. आरके सिंह, डॉ. विकास गोयल, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. देवाशीष चक्रवर्ती, डॉ. विवेक कान्हेरे, डॉ. निखिल पेन्डसे, डॉ. सुधांसु अग्रिहोत्री, डॉ. मिलन पेन्डसे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री उचारिया और सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह रहेंगे। 

क्लब के सदस्यों ने शहर के लोगों से अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक हृदय रोगी उपचार एवं परामर्श शिविर का लाभ लें। साथ ही हृदय रोगियों से अपनी पुरानी जांच और उपचार के पर्चे साथ लाने अनुरोध किया है। शिविर में पंजीयन कराने के लिए सतीश सतीश टाकलकर और गौरव शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!