सीमांकन करने गए पटवारी को धुना

शिवपुरी-जिले के करैरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले कालीपहाड़ी और सीहोर के बीच एक भूमि का सीमांकन करने गए पटवारी की जमकर धुनाई लगाने का मामला प्रकाश में आया है।
नरवर के वार्ड नं.11 निवसी केदार पुत्र बनवारी दौहरे उम्र 55 वर्ष प्रतिदिन की भांति अपने हल्का नं. 23 पर पदस्थी के दौरान जब कालीपहाड़ी व सीहोर के बीच दशरथ पुत्र लालाराम की जमीन का सीमांकर कर रहे थे कि तभी दशरथ के समीप रहने वाले ओमप्रकाश, नरेश व रमन पंडित ने मिलकर इस सीमांकन को करने से पटवारी को रोका लेकिन वह अपने कार्य के प्रति वफादार होते कार्य करते रहे जिस पर काफी दबाब के बाद भी जब पटवारी ने सीमांकन कार्य करने से परहेज नहीं किया तो मौके पर पहुंचकर ओमप्रकाश, नरेश व रमन ने मिलकर पटवारी की ही धुनाई कर डाली। 

जैसे-तैसे पटवारी इनके चंगुल से छूटा और सीधा सीहोर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई जिस पर पुलिस ने फरियादी पटवारी केदार सिंह की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52, पर धारा 353,332,186,294,34 आईपीसी व हरिजन एक्ट की कायमी 3,1,10 के तहत मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।