शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र में रात्रि के समय एक अज्ञात आपे वाहन ने सड़क पर जा रहे एक युवक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए राहगीर अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती करा गए और उसे रात्रि में ही ग्वालियर रैफर कर दिया गया। बेहोशी के कारण युवक यह नहीं बता पाया कि वह कहां जा रहा था और किस स्थान पर यह हादसा घटित हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र अवधेश सिंह चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी शक्तिपुरम खुड़ा कल शाम अपने घर से बाजार की ओर गया था और रात्रि करीब 11:45 बजे वह अपने घर लौट रहा था। तभी कोई अज्ञात आपे वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया। बाद में कुछ राहगीरों उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराकर चले गए। जिससे घटनास्थल की जानकारी नहीं लग सकी। रात्रि में ही डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया। युवक को टक्कर मारने वाले आपे वाहन की तलाश भी पुलिस कर रही है फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा लेकिन मामले की जानकारी लेकर विवेचना जारी है।
Social Plugin