नौतपा तो नहीं तपा, मौसम हुआ ठण्डा

शिवपुरी। अमूमन देखा गया है कि नौतपे की मार से जहां हर आमजन बदन झुलसा देने वाली गर्मी से बचता रहता है तो इस बार एक तरह से नौतपे का असर ना के बराबर ही देखने को मिला। पूरी तरह से देखा जाए तो नौतपा में शहर तपा ही नहीं और बदन झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मौसम के परिवर्तन ने दिलाई है। जहां बीते हफ्ते भर से मौसम कभी ठण्डा तो कभी गरम हो रहा है मौसम में बढ़ती आद्र्रता के चलते रिमझिम बारिश की फुहारे भी आज नगर में बरसी और कुछ देर तक भयंकर उमस की गर्मी लगी। फिलहाल बदलते मौसम से नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है। 

विदित हो कि वैसे तो प्रतिवर्ष नौतपों के सात दिनों तक आसमान से जमकर आग बरसी और इन सात दिनों में लोगों में त्राहि-त्राहि मच जाती है लेकिन इस बार नौतपे के अंतिम दो दिनों में बरसी आग से निजात मिल गई और कल तो हल्की बूंदाबांदी के साथ सूर्यदेव के दर्शन ही नहीं हुए। जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। लेकिन इन दो दिनों में ठण्डक के बाद आज सुबह सूर्य के प्रचण्ड प्रकोप ने शहरवासियों को फिर से हिलाकर रख दिया। सुबह से ही सूर्य की तीखी किरणें जैसी ही पृथ्वी पर पड़ीं। वैसे ही लोगों का पसीना शरीर से बाहर निकल आया। जिससे लोग सुबह से ही पसीना पौंछते नजर आए। आज भी मौसम में बदलाव नजर आया और ठण्डक नजर आई। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!