एसएएफ के जवान भारत के निधन पर शोक व्यक्त

शिवपुरी-एस.ए.एफ. की 18वीं बटालियन चंदनपुरा में जवान के रूप में पदस्थ गांधी कॉलोनी निवासी भारत कोड़े उम्र 40 वर्ष के असामायिक निधन पर गांधी कॉलोनी मित्र मण्डल द्वारा गहन शोक व्यक्त किया गया है।
शोक व्यक्त करने वालों में सोनू शर्मा (झींगा), मणिकांत शर्मा पत्रकार, राजू ग्वाल यादव, रवि कोड़े, सुधीर कोड़े, सुजीत कोड़े, चुन्नू ठाकुर, शिवम, नितिन, विवेक सहित अन्य गांधी कॉलोनी के मित्रगण शामिल है। जिन्होंने शोक संतृप्त परिवार पर टूटी इस विपदा को सहन शक्ति की कामना ईश्वर से की। 

यहां बता दें कि भारत कोड़े गांधी कॉलोनी एक मिलानसार व्यक्तित्व कार्यशलीपरक व्यक्ति था जो मोहल्ले के हर आमजन के साथ मिलजुलकर उनके सुख-दुःख में शामिल रहते थे लेकिन भारत के असामायिक निधन से उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। भारत के निधन के बाद उसके परिवार में चार बच्चे व उनकी पत्नि रह गए है इस परिवार को संबल प्रदान करने के लिए स्थानीय मोहल्लेवासियों ने ईश्वर से प्रार्थना की है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!