माधव चौक चौरहे पर पलटा टैंकर, रास्ता जाम

शिवपुरी-शहर के माधवचौक चौराहे पर आज अचानक एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस टैंकर के पलटने से बस स्टैण्ड की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया और जाम की स्थिति बनी।

जानकारी के अनुसार माधव चौक चौरहे के मोड पर छत्री रोड की तरफ से आ रहा प्रयावेट पानी का टेंकर अचानक पलट गया जिससे चौरहे के आस पास का क्षेत्र पानी से भर गया वही इस टेंकर के चौरहे के ठीेक मोड पर पलटने से आवागमन भी अवरूद्व हो गया जिससे राहगीरो और वहान चालको  को तमाम दिक्कतो का सामना करना पड़ा। 

वही प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार टेंकर चालक इस टेंकर को तेज गती से चला रहा था जिससे इस टेंकर मे पानी भरा होने के कारण इस टेंकर से चालक का संतुलन बिगड गया और टेंकर पलट गया। हालांकि सुबह का वक्त होने से टैंकर पलटते वक्त उस समय कोई घटना नहीं घटी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और टेंकर को उठवाकर कोतावली ले गई। 



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!