शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बीज भण्डार रोड पर स्थित एक कोल्डड्रिंक की दुकान पर दो बदमाश युवकों ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी और दुकानदार की मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से दोनों आरोपी युवकों के विरूद्ध धारा 440, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पदम पुत्र रामचंद्र चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी तहसील की कोल्डड्रिंक की दुकान बीज भण्डार रोड पर है और वह प्रतिदिन की भांति कल शाम को अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी आरोपी मनीष और सतीश निवासी कच्ची गली वहां आए और पदम से गाली-गलौंच करते हुए उसे कोल्डड्रिंक बेचने से मना करने लगे।
जब उसने कोल्डड्रिंक बेचने पर रोक लगाने का कारण पूछा तो दोनों युवक आग बबूला हो उठे और दोनों ने मिलकर उसकी दुकान में रखीं कोल्डड्रिंक की बोंतलें तोडऩा शुरू कर दीं और फरियादी पदम को दुकान से बाहर निकालकर लात-घूसों से मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया।