72 घंटे बाद भी चोरी की सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के अमन धर्मकांटा आरके बेयर हाउस एबी रोड ककरवाया के पास फरियादी दिनेश पाल के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की सूचना देने फरियादी थाने पहुंचा, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। चोर घर से सोने-चांदी के आभूषणों सहित 80 किलो चना और पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी दिनेश पाल पुत्र राजाराम पाल 16 जून को अपने घर में ताला लगाकर मगरौनी गया हुआ था। उसी समय रात्रि में किन्हीं अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वहां रखे स्टील और पीतल के बर्तन सहित नगदी व सोने चांदी के आभूषण सहित 80 किलो चना चुरा ले गए। जब प्रार्थी घर वापिस लौटा तो उसके  घर में सामान बिखरा हुआ था। यह देख दिनेश सीधा शिकायत दर्ज कराने देहात थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने उसका आवेदन ले लिया। इसके बाद उसकी न तो रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही पुलिस मौके पर पहुंची। इससे व्यथित होकर दिनेश ने एक आवेदन एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार को सौंपा। जिसमें देहात थाना पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई कराने की मांग की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!