आपदा पीडि़तों के लिए आगे आया ट्रेक्टर ऐसोसिएशन और ग्रामीण बैंककर्मी, दिए 1 लाख 35 हजार

शिवपुरी। उत्तराखण्ड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए शिवपुरी के समाजसेवी भी आगे आए हैं। एक ओर जहां शहर के ट्रेक्टर डीलर एसोसिएशन ने 1 लाख 10 हजार रूपये की राहत राशि का चैक कलेक्टर आरके जैन को प्रदान किया है वहीं ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने पीडि़तों के लिए कलेक्टर जैन को 25 हजार रूपये की राशि का चैक दिया है।
इसके पूर्व ब्राम्हण सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति ने 11 हजार रूपये की राशि प्रशासन के माध्यम से आपदा पीडि़तों को दे दी।

कलेक्टर जैन को ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के पदाधिकारी एसकेएस चौहान, सुमत कोचेटा, नीरज अग्रवाल, एसएन दीक्षित, केपी भार्गव, डॉ. सीपी गोयल  आदि ने 25 हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान किया और कहा कि दुख की इस घड़ी में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति पीडि़तों के दुख-दर्द में शामिल है। इसके पूर्व ट्रेक्टर डीलर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र रघुवंशी, कार्यकारी सचिव अशोक चौहान, हरवीर रघुवंशी, घनश्याम सर्राफ, योगेन्द्र रघुवंशी, शशिकांत पाण्डे आदि ने 1 लाख 10 हजार रूपये का चैक कलेक्टर जैन को सौंपा।