मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा

शिवपुरी-ठाकुर बाबा मंदिर समिति नबाब साहब रोड के तत्वाधान में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीरामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों की शुरूआत आज सोमवार 13 मई को मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा निकालकर की गई।

ठाकुर बाबा समिति द्वारा आयोजित इन कार्यक्रम में श्रीराम दरबार, श्री राधाकृष्ण, श्री दुर्गाजी एवं श्री भैंरो बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कलश यात्रा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 16 मई तक जारी रहेंगें जबकि संगीतमय श्रीरामकथा 16 मई से प्रारंभ होकर 23 मई तक जारी रहेगी जिसमें श्रीरामकथा वाचक साध्वी श्री किशोरी देवी जी अपने मुखारबिन्द से श्रीरामकथा का वाचन करेंगी।

 प्राण प्रतिष्ठा आचार्य पं.जगदीश प्रसाद जैमिनी बमरा वालों के श्रीमुख द्वारा जबकि पाठकर्ता आचार्य के रूप में पं.खेमचन्द्र शर्मा, पं.मुकेश शर्मा, पं.वीरेन्द्र शर्मा मौजूद रहेंगें जिनके द्वारा पाठ कराया जाएगा। आयोजक श्री ठाकुर बाबा समिति ने सभी धर्मप्रेमीजनों से इस भव्य आयोजन में सपरिवार भाग लेने का आग्रह किया है। उक्त सभी आयोजन श्री ठाकुर बाबा मंदिर नबाब साहब रोड हरिजन थाने के समीप शिवपुरी पर संपन्न होंगें।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!