भगवान के भक्तों को शनि कभी नहीं सताते: आचार्य जैमिनी

शिवपुरी। जलमंदिर रोड पर स्थित मां पूर्ण कामेश्वरी माता के मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में आचार्य जगदीश प्रसाद जैमिनी ने अपनी सरस वाणी में ज्ञान गंगा बहाते हुए बताया कि जो भगवान के भक्त होते हैं उन्हें कभी शनि सताते हैं, बल्कि उनको लाभ प्रदान करते हैं।

श्री जैमिनी ने कथा को आगे बढ़ाते हुए भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया है और उन्होंने भक्तों को बताया कि सांसारिक विषयों से हटकर जो प्राणी ईश्वर की भक्ति करता है वहीं साधू और भक्त कहलाता है। भगवत कथा में भक्त प्रहलाद की भक्ति का सुंदर चित्रण भी किया गया और अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में अधिक से अधिक भक्तों को धर्मलाभ उठाने की अपील आयोजनकर्ताओं ने की है।