हड़ताल के आठवे दिन भीख मॉगकर किया विरोध प्रदर्शन

शिवपुरी। संविदा हडताल के आठवे दिन धरना स्थल पर विकासखण्ड सतनवाडा व शहरी क्षेत्र शिवपुरी की संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी व आशा कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित हुये। धरना स्थल पर विधायक माखनलाल राठौर अपना समर्थन देने हेतु संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ता के बीच उपस्थित हुये।

माननीय विधायक जी ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आप चिंता नहीं करें में आपके साथ हू, में आपकी मॉगें जायज है, ये पूरी होनी चाहिय, इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से स्वंय भोपाल जाकर चर्चा करूगा। आज  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ता द्वारा अपनी मॉगे पूरी करवाने हेतु भीख मॉगकर विरोध प्रदर्शन किया व भीख द्वारा एकत्रित रूपयों को  मुख्यमंत्री के खाते में डलवायेगे। हडताल के नवे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी व आशा कार्यकर्ता विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को अपनी मॉगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपेगे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!