पत्रकार बृजेश सिंह तोमर के निवास पर पहुंची यशोधरा

शिवपुरी- अपने व्यस्ततम दौरों में शिवपुरी ना आने के कारण ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया कई दिनों से शिवपुरी आने का कार्यक्रम बनाती और हर बार किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते यह दौरा निरस्त करना पड़ता। लेकिन गत दिवस सांसद यशोधरा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से दूरी बनाई और अपने समर्थकों के घर-घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनका हाल-चाल जाना।

इस मौके पर वह गुलाब शाह दरगाह स्थित म.प्र.पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर के निवास पर पहुंची। यहां यशोधरा ने पत्रकार बृजेश से उनकी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल ना होने को लेकर खेद जताया और इस बार आकर उन्होंने अपना शुभाशीर्वाद प्रदान किया और परिजनों से भेंट कर उनके पारिवारिक जीवन के बारे में चर्चा की। इस दौरान यशोधरा राजे सिंधिया का स्वागत आतिशबाजी व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।

स्वागत करने वालों में इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया), राजेश गोस्वामी, गजेन्द्र यादव एडवोकेट, गगन शिवहरे, विक्रम सिंह रावत, विष्णु गोयल, प्रमोद श्रीवास्तव, राजू (ग्वाल)यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, विद्यार्थी ग्रुप के सीएमडी साजिद विद्यार्थी, अतर सिंह रावत, देवेन्द्र रावत, छोटू रावत, डब्बू सिकरवार, श्यामबीर तोमर, अमजद अली, अमान भाई, जुबैर, शाहरूखआदि सहित सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व यशोधरा राजे सिंधिया समर्थक मौजूद थे।

कई नेताओं के घर पहुंची सांसद राजे

वरिष्ठ भाजपा नेत्री और ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया अपने शिवपुरी आगमन के अवसर पर देर रात तक जनसंपर्क में व्यस्त रहीं। इस अवसर का उपयोग उन्होंने विवाह समारोह वाले घरों में जाकर वर-वधु को आशीर्वाद देने में किया। वह समाजसेवी बलदाऊ अग्रवाल, भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा और माणिकचंद राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल, पत्रकार बृजेश तोमर, डॉ. आशीष कटारिया, पार्षद पंकज महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस नेता सांवलदास गुप्ता के निवास स्थान पर गईं एवं विवाह समारोह की खुशियों में शामिल हुईं।

राजे का आतिशी स्वागत हुआ पूर्व महामंत्री के निवास पर

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद यशोधरा राजे सिंधिया कल भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री धैर्यवर्धन के निवास पर पहुंची जहां उनके परिजनों मित्रों के अलावा विभिन्न समाजों के अध्यक्षों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वरिष्ठ नेत्री के गर्मजोशी पूर्ण स्वागत में धैर्यवर्धन के समर्थकों द्वारा आतिशबाजी चलाई गई एवं पुष्पहारों से लाद दिया गया। 

राघवेन्द्र नगर स्थित धैर्यवर्धन के निवास पर सांसद राजे के साथ पोहरी विधायक प्रहलाद भारती वरिष्ठ नेता विमलेश गोयल, समेत पार्टी के अनेक नेता और कार्यकर्ता भी साथ थे कॉलोनीवासियों ने भी उनके पधारने पर सामूहिक भावपूर्ण स्वागत किया। घर आगमन पर सर्वप्रथम भाजपा नेता के भाईयों बहुओं तथा धर्मपत्नी सहित सभी परिजनों ने श्रीफल भेंटकरर बड़े पुष्पहार से लाद दिया।