करैरा में शुरू हुई ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री क्रिकेट चैम्यिनशिप

शिवपुरी/करैरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन चैम्पियन ट्रॉफी के रूप में किया जा रहा है। यह आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में पूरे जिले भर में आयोजित होगा। जिसकी शुरूआत आज करैरा से हुई। जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जा रही मुख्यमंत्री क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ आज करैरा में भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत और विधायक रमेश खटीक ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए अतिथियों ने कहा कि साथ-साथ खेलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में समन्वय और एकता की भावना का विकास होगा। शुभांरभ समारोह के पश्चात पहला मैच करैरा नाइटराइडर्स और किंग्स इलेबन के बीच खेला गया। 8-8 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेवाजी किंग्स इलेबन ने की। शुभारंभ समारोह में मुख्य रूप से दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्य बीके गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद बेडर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के अध्यक्ष सुभाष जाटव, धनीराम यादव, हरिशंकर परिहार, धर्मेन्द्र सेंगर और असलम खान पत्रकार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!