हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। करैरा के भाजपा नेता आजाद जैन के भाई बल्ली जैन की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने के लिए जैन समाज ने आज करैरा में एसडीओपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

विदित हो कि 11 मई की सुबह महुअर पुल करैरा में बल्ली जैन की लाश मिली थी। उसे एक दिन पहले दो-तीन लोग नारई जाने की कहकर ले गए थे।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने जिन लोगों की पकड़ा-धकड़ी की है उनके कथन विरोधाभाषी हैं, किंतु अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञापन में घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए हत्यारों को सीखचों के पीछे भेजने को कहा गया है ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

ज्ञापन पर मदनचंद जैन, ऋषभ कुमार जैन, आजाद कुमार जैन, राघवेन्द्र भार्गव, दिनेश गोयल, संतोष भाई, राजेश आदि सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!