जुए के फड़ पर पुलिस का धावा, 6 भागे दो पकड़े

शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम भगोरिया में कल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ पर दबिश दी तो वहां से दो जुआरियों को पकडऩे में सफलता हासिल की। जबकि 6 जुआरी मौके से भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से 35 हजार रूपये की रकम भी बरामद कर दोनों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम 5 बजे पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम भगोरिया में स्थित स्कूल के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां बृजेन्द्र पुत्र घूमन सिंह लोधी, अरविंद पुत्र सोहन सिंह लोधी सहित 8 लोग हार-जीत का दाव लगा रहे थे। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई और 6 जुआरी भागने में सफल हो गए जबकि बृजेन्द्र और अरविंद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए दोनों जुआरियों से पुलिस ने 35 हजार रूपये भी बरामद कर लिए हैं।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!