सुदीप अष्ठाना ने कहा: 2 जून से पहले होगी बारिश

शिवपुरी। इस बार नौतपा पूरी तरह नहीं तपेंगे और 2 जून के पहले ही 30 मई के बाद देश के अनेक भागों में भीषण आंधी-तूफान और बारिश की प्रबल संभावना है। 2 जून को चंद्रमा के जल राशि मीन में प्रवेश करते ही यह संभावना  और बढ़ जाएगी।

उक्त जानकारी एक प्रेस बयान में ज्योतिषी सुदीप अष्ठाना ने दी है। श्री अष्ठाना ने ग्रहों और नक्षत्रों की दशा के आधार पर निष्कर्ष निकाला है कि  बुध ग्रह आज 29 मई को सुबह 10:55 मिनिट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुका है और इसका असर 31 मई को शाम 6:48 बजे तक रहेगा। ग्रहों के इस परिवर्तन से 30 मई के उपरांत देश के कई भागों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावनाएं तेज हो गई हैं।