समाजसेवी व सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर शोक

शिवपुरी। शहर में सक्रिय रूप से समाजसेवा, भाजपा के लिए समर्पित कार्यकर्ता व शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त बद्री प्रसाद कबीर निवासी सईसपुरा का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया।

 यूं तो व्यक्ति की मौत जब आती है तो उसे भी पता नहीं रहता लेकिन प्रभु के चरणों में मौत नसीबवालों को ही मिलती है कुछ इसी प्रकार से बद्रीप्रसाद कबीर क निधन हुआ जब वे प्रतिदिन की भांति श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन करने हेतु गए थे जब आरती होकर स्व.बद्रीप्रसाद प्रभु चरणों में ढोक लगाने झुके तो फिर वह उठ ना सके और उन्हें ईश्वर को बुलावा मिल गया जिसके बाद उनका निधन हो गया। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में स्व.कबीर की मौत पर नगरवासियों व धर्मप्रेमीजनों ने शोक व्यक्त किया और इस मौत को प्रभु के आशीर्वाद का परिणाम बताया है। स्व.बद्रीप्रसाद कबीर के आकस्मिक निधन पर उनके परिजन, मित्रगण, सहयोगी व शहर के समाजसेवी एवं नगर के लड्डूराम जी, प्रमोद श्रीवास्तव, भूरे सिंह सिकरवार, रघुवीर सिंह सिकरवार, नीरज गुप्ता, राजू ग्वाल, अफरोज खान, मणिकांत शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!