पंजाबी महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था पंजाबी महिला विकास समिति ने सोमवार को वीर सावरकर पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर होली के रंगों के बीच ठण्डाई का मजा लेते हुए व्यंग्य, हास परिहास, गीत-संगीत एवं गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागी मधु भोला, मधु बत्रा, दर्शना रानी एवं शैली विरमानी ने पुरूस्कार प्राप्त किए।

पंजाबी महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं गले मिलकर दी एवं सभी के जीवन में खुशियों के रंग हमेशा भरे रहने की बात कही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती डॉली बत्रा, रविन्दर कौर माटा, नीता ढींगरा, रतना सरीन, लीना नागपाल, ज्योति चावला, भारती, सरोज, हरविन्दर, न्यूजी, अनीता, सरला, उमा, कविता भोला, निकी, माधुरी, अनीता, सीमा अरोरा, जूली, किरण भुगड़ा, रेणु, संगीता, पूजा वर्मा व पूनम मौजूद थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!