क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई लगाएगी प्याऊ, कार्यकारिणी का भी होगा गठन

शिवपुरी। क्षत्रिय महासभा की महिला प्रदेश इकाई द्वारा आगामी समय में शीघ्र ही दो बत्ती चौराहे पर नि:शुल्क प्याई लगाई जाएगी ताकि गर्मी के इस मौसम कोई भी राहगीर बिना प्यास के इस इधर-उधर ना भटके, क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई ने हमेशा से समाजसेवा के कार्यों को अग्रणीय रहकर काम किया है

इस सेवा गतिविधि को और आगे बेहतर बनाने के लिए जल्द ही प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी का गठन शिवपुरी सहित अन्य अंचल भर में भी किया जाएगा साथ ही क्षत्रिय महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी योजना बनाकर कार्य किया जाएगा और प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर क्षत्रिय महिलाओं की पहचान स्थापित हो इसके लिए भी शीघ्र ही प्रयास किए जाऐंगें।

यह बात कही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिला प्रदेश इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान ने जो गत दिवस होटल सुखसागर में क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर क्षत्रिय महिलाओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाऐं दी और समाजसेवी कार्यों के बारे में आपसी विचार-विमर्श किया।

 इस मौके पर क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की प्रदेश पदाधिकारी व सदस्यों में श्रीमती सरोज कुशवाह, कमलेश चौहान, मधु राठौड़, ममता राठौड़, रतन राठौड़, साधना बघेल, मीरा कुशवाह, ममता चौहान, मालती तोमर, अमिता जादौन, कुसुम गौर, सुनीता गौर, रामपति परिहार, मुन्नी तोमर, सोनू गौर, कुं.मुस्कान राठौड़, नीता कुशवाह, मन्जू, ममता सेंगर, मुन्नी चौहान, मनोरमा भदौरिया, आराधना पुण्ढीर, सरिता चौहान, मालवी कुशवाह, ऊषा राजावत, आदित्या कुशवाह, आशा चौहान, सपना परिहार, आरती तोमर, नीलम कुावाह, रमा कुशवाह सहित अन्य क्षत्रिय महिलाऐं मौजूद रहीं। अंत में आगामी बैठक 24 अप्रैल को आयेाजित किए जाने की घोषणा हुई।