लाईफ लाईन एक्सप्रेस में हुआ 14658 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण


शिवपुरी।  केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरीवासियों के लिए जीवन दायनी के रूप में आई लाईफ लाईन एक्सप्रेसवा सेवा का लाभ अंचलभर के लोगों ने लिया है। जिसमें पांचवी बार शिवपुरी आई लाईफ लाईन में इस बार 14658 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया और ऑपरेशन के लिए 709 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए।



इन मरीजों की सेवा में ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस एवं मौलाना आजाद मेडीकल कॉलेज दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण व ऑपरेशन किया। यह जानकारी दी लाईफ लाईन एक्सप्रेस के संयोजक ग्वालियर के पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मंगलम् के सचिव राजेन्द्र मजेजी,   लाईफ लाईन एक्सप्रेस के कार्यक्रम समन्वयक हर्ष सिन्हा, स्थानीय संयोजक राकेश जैन आमोल, मंगलम् के सह सचिव रमेशचन्द्र जैन ने जिन्होंने लाईफ लाईन के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया के प्रति आभार भी माना और इस सेवा का लाभ लेने वाले उन सभी मरीजों से आग्रह किया जिन्हें दिल्ली में उपचार के लिए बुलाया गया है इन सभी मरीजों को मंगलम् संस्था की ओर से दिल्ली भेजा जाएगा और हर संभव उपचार प्रदान किया जाएगा इसलिए ऐसे मरीज जिन्हें दिल्ली बुलाया गया है वे मंगलम् संस्था में संपर्क करें।
इस मौके पर मंगलम् संस्था सचिव रमेशचन्द्र जैन एवं सचिव राजेन्द्र मजेजी ने बताया कि लाईफ लाईन में आए मरीजों को 22 ट्रायसिकिल, 20 वैशाखी एवं 28 कैलीपर्स तथा 550 मरीजों को कानों की मशीनों का वितरण भी इस शिविर में किया गया। संयोजक रमेश अग्रवाल एवं स्थानीय संयोजक राकेश जैन आमोल ने कहा कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस जो कि माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के द्वारा लाई गई है जिसके कि अध्यक्ष पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा है ने भी समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मोर्चा संगठनों के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मंगलम्, कै.माधवराव सिंधिया परमार्थिक न्यास के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण, लियो क्लब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं स्थानीय जिला प्रशासन जिसने की इस सेवाभावी कार्य में अपना पूर्ण योगदान दिया।
नगर पालिका शिवपुरी, विद्युत विभाग, नगर पंचायत नरवर, कोलारस, जेल प्रशासन शिवपुरी, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया के समस्त साथी जिन्होंने इस सेवाभावी कार्य में अपना पूर्ण योगदान दिया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सा विशेषज्ञ एवं स्टाफ, नगर रक्षा समिति की पुलिस एवं महिलाविंग, रेल्वे विभाग, इम्पैक्ट इण्डिया जिन्होने कि अपनी सेवायें लाईफ लाईन एक्सप्रेस में दी एवं वह समस्त कार्यकर्ता जो कि अपना पूरा समय इस कार्य में दे रहे थे सभी बधाई एवं धन्यवाद के पात्र है तथा भविष्य में भी इस तरह मानव सेवा के कार्य में शिवपुरी वासी इसी प्रकार से योगदान देते रहेंगें यही आशा व्यक्त करते है।
इस अवसर पर लाईफ लाईन एक्सप्रेस के सफल संचालन के लिये जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, हरबिल्लभ शुक्ला, जगदीश वर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, गणेशी लाल जैन, बैजनाथ यादव, रामकुमार शर्मा, अब्दुल रफीक खान अप्पल, खलील खान, बृजेश गुप्ता, मुकेश राठौर, सफदर बेग मिर्जा, हरवीर सिंह रघुवंशी, रामसिंह यादव, अन्नी शर्मा, गौरव शर्मा, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू रघुवंशी, मुन्ना लाल कुशवाह, नीलू शुक्ला, शब्बीर खान, लल्ला पहलवान, गौरी कुशवाह आदि सेवारत रहे जिन्होंने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं एवं साथियों का आभार ज्ञापित किया है।