अग्रवाल समाज विवाह सम्मेलन के लिये 11 जोड़ों का पंजीयन तय

शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित 27 व 28 अप्रैल को सामूहिक परिचय व 29 अप्रैल को विवाह सम्मेलन की तैयारियों के दौरान अभी तक विवाह के लिये 11 जोड़ों के पंजीयन प्राप्त हो चुके हैं। जिससे समाज में हर्ष का माहौल व्याप्त है। समाज के अध्यक्ष चौधरी रीतेश जैन ने समाज के सभी पदाधिकारियों व समिति के सदस्यों को 11 जोड़ों का पंजीयन होने पर बधाई दी है।

इस सम्मेलन में विवाह के लिये गुरूसराय उत्तर प्रदेश के नरेन्द्र संग संध्या, भोपाल के उमेश संग नीतू, कोलारस के अतुल संग शिल्पी, शिवपुरी के श्यामसुंदर बंसल संग वंदना, शिवपुरी के योगेश गोयल संग राखी, शिवपुरी के मनीष संग आरती, पृथ्वीपुर के नितिन संग पूजा, मकसूदरगढ़ गुना के प्रिंस संग सपना, सांडखेड़ा गुना के तरूण कुमार संग भावना, सबलगढ़ के विष्णु कुमार गोयल संग रेखा, बामौर गरोठ के रोहित कुमार संग सोनम के पंजीयन प्राप्त हो चुके हैं। पंजीयन का क्रम अभी भी जारी है। 

आयोजन के संदर्भ में प्रचार मंत्री मनीष बंसल ने बताया कि यह आयोजन गांधी पार्क में आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां बहुत पहले से ही आरंभ कर दी गईं हैं। तैयारियों के दौर में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर देर रात तक बैठकों का आयोजन किया जाता है जिसमें आगामी रूपरेखा तय की जाती है। सम्मेलन में एक बेटी बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध टीवी कलाकार बालिका बधू की आनंदी (अभिका गौर) रोड शो करेंगी और बेटी बचाओ का संदेश देंगी और सम्मेलन में बेटियों का परिचय करायेंगी। 

इस रैली का संयोजक अग्रवाल यूथ फेडरेशन (कपिल जैन पत्ते वाले), और अग्रवाल महिला मोर्चा करेंगे जो कि शहर के मुख्य मार्गों से निकाली जायेगी वहीं दूसरे दिन स्टार नाइट प्रोग्राम का आयोजन किया जायगा जिसमें चैम्पियन लाफ्टर शो के सुनील सावरा, गायिका सारेगामा फेम श्रोया, गायक के फोर किशोर सोनी टीवी अनिल श्रीवास्तव, जयहो गु्रप इण्डियाज गोट टेलेंट कलर्स टीवी की टीम द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिये समाज के सम्मेलन संयोजक प्रो. बीव्ही अग्रवाल, सह संयोजक हरिओम जी डहरवारा वाले, सुआलाल जी किलावनी वाले, हरिशंकर जी बैराड़ वाले, सुनील जी मामू, अजित जैन खतौरा वाले, श्रेयांश जैन किलावनी वाले, राधेस्वरूप गुप्ता, महेन्द्र गोयल ककरौआ वाले, सुरेन्द्र जी अकौदा वाले, विजय बंसल, मथुरादास गोयल, मनोज मित्तल, राकेश गुप्ता, संतोष सिंघल, भरत गुप्ता, सोनू गोयल आदि लोगों ने सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।