ग्वाल समाज का होली मिलन समारोज बुधवार को

शिवपुरी- रंगों के पावन पर्व होली के त्यौहार पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष ग्वाल समाज का होली मिलन समारोह लुधावली स्थित ग्वाल धर्मशाला पर किया गया है। ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी के राजू ग्वाल ने बताया कि आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने के लिए रंगों से सजे होली के त्यौहार के दौरान ग्वाल समाज की तीनों बस्तियों लुधावली, ठकुरपुरा और घोसीपुरा में यह आयोजन संयुक्त रूप से किया जाता है।

सर्वप्रथम लुधावली में ग्वाल धर्मशाला पर ना केवल शिवपुरी बल्कि अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले ग्वाल बन्धुओं का स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात सभी को गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली के पर्व की शुभकामनाऐं दी जाऐंगी। इसके बाद यह आयोजन ठकुरपुरा एवं घोसीपुरा में इसी प्रकार आयोजित होगा। लुधावली में आयोजित ग्वाल समाज के होली मिलन समारोह में अधिक से अधिक ग्वाल बन्धुओं से शामिल होने का आग्रह किया गया है।

भजन संध्या के साथ क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह 31 मार्च रंगपंचमी को

शिवपुरी-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी का होली मिलन समारोह आगामी 31 मार्च रंगपंचमी को स्थानीय ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण पोहरी रोड पर सायं 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है। होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में इस बार भजन संध्या का आयोजन भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया है। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट साहब सिंह कुशवाह ने बताया कि क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले मिलन समारोह में सामाजिक चर्चा भी की जाएगी साथ ही समाज बन्धु एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं देंगें। क्षत्रिय महासभा के सभी पदाधिकारियों सुरेश सिंह सिकरवार, रघुनंदन सिंह तोमर, जगमोहन सिंह सेंगर, सुरेन्द्र सिंह सेंगर, रामचन्द्र सिंह भदौरिया, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, केशव सिंह तामर, नबाब सिंह कुशवाह, आर.बी.एस.चौहान, डॉ.आर.पी.सिंह, विजय सिंह चौहान, ए.पी.एस.चौहान, रामचरण सिंह भदौरिया, रामचरण सिंह सिकरवार,रघुराज सिंह सिकरवार, सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्ना राजा), अभिजीत सिंह भदौरिया व साथ ही महासभा की महिला अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भदौरिया, कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती रेणुराजा चौहान एवं अन्य महासभा के सदस्यगणों रंगपंचमी को आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे इसका आग्रह किया गया है। होली मिलन समारोह को भव्यता प्रदान करने के  लिए कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह ने बताया कि ठाकुर बाबा की असीम कृपा क्षत्रिय समाज पर रहती है इसीलिए प्रतिवर्ष हर तीज-त्यौहार को क्षत्रिय महासभा मिलकर मनाती है इसी क्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन पुन: ठाकुर बाबा मंदिर पोहरी रोड पर आयोजित किया गया है जिसमें सभी समाज बन्धु सादर आमंत्रित है।