उत्सव हत्याकाण्ड को लेकर पोहरी बंद, पुलिस का पुतला जलाया

शिवपुरी-शिवपुरी के व्यापारी के 12 वर्षीय पुत्र उत्सव गोयल के अपहरण के वाद उस की हत्या करने को लेकर पोहरी के नगरवासियों ने विरेाध प्रकट करते हुये पोहरी का वाजार वंद कराया गया। वहीं उग्र भीड द्वारा थाने का घेराव कर पुलिस व प्रशासन के मुर्दावाद के नारे लगाते हुये चौराहे पर पुलिस प्रशासन का पुतला फूकागया।

उग्र भीड को देखते हुये पुलिस ने भी अपनी कमर कसते हुये उग्र-प्रदर्शनकारीयों को रोकने के सारे पुख्ता इंतजाम करलिये थे। इसके वाद व्यापारी प्रकोष्ठ के दिनेश सिंघल के नेत्रत्तव मे एसडीएम जेएस वघेल के माध्यम से राज्यपाल के नाम शिवपुरी पुलिस के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग करतेहुये वताया कि पुलिस की उत्सव गोयल के अपहरण के मामले मे लचीलापन वरतने के साथ लगातार पुलिस हीलाहवाली करती रही न पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के मोवाईल टावर का लोकेशन की कोशिश नहीं कीगई और नाही अपराधियों को पकडने मे तत्परता दिखाई जिसकारण से अपहरण कर्ताओ ने उसका वेरहमी से कत्ल करदिया। पुलिस द्वारा वरतीगई हीला-हवाली की कडी निन्दा करते हुये शिवपुरी पुलिस के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग की हैै जिससे कभी ऐसी घटना न घट सके।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!