सतनबाड़ा में अवैध कॉलोनाईजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग

शिवपुरी-तहसील शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सतनबाड़ाकलां में अवैध कॉलोनाईजरों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर एक शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में की गई। यहां बताया गया कि ग्रात सतनबाड़ा कलां रा.नि.म. सुभाषपुरा पट.ह.नं.25 तहसील व जिला शिवपुरी में स्थित सर्वे नं.349 रकवा 0.36 हे. जिसकी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका क्रमांक एल.ई.28888 है। पर इन दिनों अवैध कॉलोनी काटी जा रही है जिस पर शीघ्र रोक लगें और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

जनसुनवाई में इस शिकायत की जानकारी देते हुए अमोलक चौधरी सहित समस्त ग्राम सतनबाड़ाकलां के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि में छोटे-छोटे भूखण्ड काट कर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लगभग 20 प्लॉटों का पंजीयन उप पंजीयक कार्यालय से पंजीबद्ध हो गए है तथा उक्त कॉलोनी में किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं दी गई है तथा आम जनता को गुमराह कर उनको प्लॉटों का विक्रय किया गया है इसके पास ना तो कॉलोनाईजस लायसेंस है और ना ही भूमि का डायवर्शन कराया है ना ही टाउन एण्ड कण्ट्री प्लानिंग की अनुमति ली गई है ना ही ग्राम पंचायत से विधिवत स्वीकृति ली गई है तथा मौके पर भी भूखण्डों का चूना डालकर काट दिए है जिसकी जांच किया जाना अति आवश्यक है तथा शासन का राजस्व नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस संबंध में उक्त भूमि सर्वे नं.349 पर रोक लगाई जाकर अवैध कॉलोनी के पंजीयन पर रोक लगाई जावे तथा अवैध कॉलोनीईजर्स के खिलाफ कार्यवाही कर राजस्व क्षति की पूर्ति कराई जाए।