मॉं की डांट ने ली बच्चे की जान!

शिवपुरी-हर मॉं अपने बच्चे को अच्छा बनाने के लिए भरसक प्रयास करती है लेकिन यदि उस बच्चे पर मॉं की डांट का असर ना पड़े और मॉं की डंाट से बच्चा इस कदर क्षुब्ध हो गया कि उसने जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ी और मॉं ही उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आई। मामला तेंदुआ थाना क्षेत्र का बताया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना क्षेत्र में निवासरत वकील पुत्र फेरन गड़रिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चिलावा का रहने वाला है और वह कोई काम धंधा भी नहीं करता था। दिनभर घर पर ही रहता था। जिस पर उसकी मां ने उसे कल काम धंधा करने के लिए कहा और उसे फटकार लगा दी। मां की फटकार को वकील सहन नहीं कर पाया और गुस्से में आकर इल्ली मारने की दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। मां ने जब यह देखा तो वह उसे लेकर जिला अस्पताल आ गई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!