संविदा कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन

शिवपुरी-भारतीय मजदूर संघ कार्यालय षिवपुरी द्वारा जारी विज्ञिप्त में बताया गया है, कि समस्त कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर म.प्र. राज्य के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 20000 संविदा कर्मचारी एवं 50000 आषा कार्यकर्ता अपनी 12 सूत्रिय मांगों को लेकर 15 फरवरी 2013 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर से जा रहे है। उनकी प्रमुख मांगे है, कि संविदा पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों को नियमित किया जाये एवं आषा कार्यकर्ताओं को निश्चित मानदेय दिया जावें।

अन्य राज्यों की तरह नियमितकरण किया जाये साथ ही नियमित कर्मचारी को मिलने वाली समस्त सुविधाएं जैसे गृह भाड़ा, चिकित्सा भत्ता, अर्जित अवकाष, मेडीकल, बीमा, व मृत्यु उपरान्त परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएं। षिक्षा महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों के अनुरूप संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित सेवा लाभ दिया जावें। प्रदेष से संविदा एवं अनुबंध प्रथा समाप्त की जावे। आषा कार्यकर्ताओं निष्चित 5000/- प्रतिमाह मानदेय दिया जावें। 

विभिन्न कार्यक्रमों व परियोजना में हटाये गये कर्मचारियों को तुरन्त सेवा में लिया जावे व हटाया न जावे। संविदा कर्मचारी की सेवाकाल में आकस्मिक मृत्यु पर उसके परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावें। आरसीएच/एनआरएचएम कार्यक्रमों में पुरूष/महिला भेद समाप्त हो। रोगी कल्याण समिति व कलेक्टर दर, दैनिक वेतन पर लगे कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जावें। भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख पूरनलाल बाथम वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेष षिवहरे एवं जिला मंत्री हरीष चौबे ने संयुक्त वक्तव्य में कहा है, कि उक्त आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है, किन्तु शिवपुरी जिला अस्पताल एवं जिला स्वास्थ्य विभाग ेक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्मियों को आंदोलन न करने का दबाब डाला जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है एवं आंदोलन से पूर्व स्वास्थ्य प्रषासन की बौखलाहट का घोतक है। 

अपने हक के लिये संर्घष करना जन्मसिद्व अधिकारी है। दमन के प्रयास प्रषासन की बौखलाहट का प्रतीक है। स्मरण रहे कि स्वास्थ्यकर्मियों के इस आंदोलन को भारतीय मजूदर संघ, सहित समस्त कर्मचारी संगठनों का खुला समर्थन प्राप्त है। भारतीय मजदूर संघ द्वारा अपने समस्त श्रमिक, व्यवसायिक एवं कर्मचारी संगठनों से दिनांक 15 फरवरी 2013 को आंदोलन स्थल पर उपस्थित होने एवं आंदोलनकारियों का उत्साहबर्धन करने की अपील की है।