शिवपुरी-जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में रात्रि करीब 3 बजे मथुरा से विजयवाड़ा प्लास्टिक की निवाड़ भरकर जा रहे एक ट्रक में बैटरी के तार में हुए शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद वह पूर ट्रक जलकर खाक हो गया। गनीमत है कि उसमें सवार स्टॉफ बाल-बाल बच गया। रात में ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फायर बिग्रेड को भी घटना स्थल पर बुला लिया गया। आग इतनी भीषण थी कि आज सुबह 12 तक भी उस आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 0532 मथुरा से निवाड भरकर जा रहा था। जैसे ही वह ट्रक गाराघाट और पतारा के बीच पहुंचा तभी रात्रि में चलते हुए ट्रक की बैटरी के तार से चिंगारी निकली और पीछे भरी हुई निवाड में चिंगारी से आग लग गई और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ समय बाद जब आग आगे केबिन में आ गई तब ड्रायवर मुकेश, क्लीनर सतीश और विजय ने वह आग देखी तो ट्रक को रास्ते में ही रोक दिया और ट्रक से कूंदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना उन्होंने को पुलिस को दी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुला लिया। तब तक आग अपना उग्र रूप धारण कर चुकी थी। जिससे ट्रक सहित पूरा माल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin