बारिश में भी तिरपाल लगाकर अनशन पर बैठे रहे ,इरफान पठान

शिवपुरी। मजदूर एकता यूनियन और टीयूसीसी असंगठित मजदूर युनियन द्वारा कल से अतिक्रमण में पक्षपात के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे थे। जिनका अनशन आज दूसरे दिन भी सुचारू रूप से जारी रहा। आज बारिश के बावजूद भी इन अनशनकारियों के हौंसले बुलंद रहे और वह तिरपाल लगाकर बारिश से बचते रहे और अनशन स्थल पर डटे रहे।

जनता से जुड़ी 6 सूत्रीय समस्याओं को हल कराने के लिए आमरण अनशन पर बैठे इरफान पठान ने बताया कि कल से उन्होंने यह अनशन शुरू किया है और आज भी उनका यह अनशन जारी रहेगा। जब तक कि उनकी सभी मांगे प्रशासन नहीं मानता है जब तक वह इस आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे चाहे उनकी जान भी चली जाए। 

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अभी हाल ही में जो अतिक्रमण हटाए हैं उसमें पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया है। क्योंकि गरीबों को इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम में निशाना बनाकर यह अतिक्रमण हटाए गए हैं और धनाढ्यों और सत्ताधारियों के साथ रियाअत बरती गई ह जो गलत है। सभी के साथ एक सा व्यवहार होना चाहिए।