स्वामी जी एवं हमारा ज्ञान प्रतियोगिताएं सम्पन्न

शिवपुरी-मप्र शासन के आदेशानुसार शास. हाई स्कूल झिरी के प्रागंण में युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती पर स्वामी विवेकानंद सार्धसती समारोह के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार प्राणायाम सहित स्वामीजी के जीवन वृत्त पर आधारित प्रश्रोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभांरभ झिरी सरपंच द्वारा स्वामी जी के  चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। छात्र-छात्राओं को दिग्दर्शन हेतु श्रीमती कल्पना भार्गव ने स्वामीजी के चरित्र पर प्रकाश डाला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान क्रमश: कु. प्रियंका यादव, कु. रेशमा बानो, कु. रूपवती एवं कु. उमर सुमैया ने प्राप्त किये। 

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना स्थान पर विजयी छात्रा क्रमश: कु. संजुम बानो, कु. तृत्ती, शिवराज कुशवाह, कु. शमा एवं तरतीला रहे। निर्णायक दल में श्रीमती कल्पना भार्गव एवं हरिवल्लभ वर्मा शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य एम.यू. शरीफ ने समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!