हुसैन टेकरी पर अवैध ईट,बजरी,पत्थर फड़ों से आमजन परेशान

शिवपुरी-शहर के प्रमुख माधव चौक चौराहे से सिद्धेश्वर, प्रमुख पर्यटक स्थल छतरी, भदैयाकुण्ड, पर्यटक ग्राम तथा बाणगंगा जैसे प्रमुख मार्ग पर पडऩे बाली हुसैन टेकरी की शासकीय भूमि पर लोगों द्वारा अवैध रूप से ईट, गिट्टी तथा बजरी के फड लगा रखे हैं।  जिसका खुलासा समाचार पत्रों के माध्यम से कई मर्तबा प्रशासन को ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

शहर के मध्य प्रमुख मार्ग पर बजरी तथा रेत के फड़ों से उडऩे बाली रज के कारण इस मार्र्ग से गुजरने बाले नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है इन फड़ों से उडऩे बाली रज वाहन चालकों की आंखों में गिर जाने कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते है। नजदीक विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना करने आने बाली महिलाओं तथा युवतियां के यहां  पर खड़े असमाजिक तत्वों की छीटाकशी का सामना करना पड़ता है। पीडि़त  नागरिकों ने यहां से शीघ्र ही ईट गिट्टी बजरी तथा रेत के फड़ों  को हटाने की मांग की है। प्रशासन द्वारा शीघ्र ही इन फड़ संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो भविष्य में कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। साथ धूल से उत्पन्न होने धूल से सिकोन जैसी बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!