संवेदशीलता की कमी को लायन्स क्लब करता है पूरी : संदीप सबलोक

शिवपुरी-मानवीय संवेदनाओं की पूर्ति के लिए लायन्स क्लब हमेशा तत्पर रहता है आज दुनिया में हर जगह दुर्घटना यदि होती है कष्ट होता है तो उसके लिए पीडित मानवता की सेवा में लायन्स क्लब सदैव तत्पर है संवेदनशीलता की कमी को लायन्स क्लब पूरी करता है इसके लिए आवश्यक है आत्मनिर्भरता,निडरता और जिम्मेदार बनना यह सब लायनवाद ने हमें सिखाया है

पीडित मानवता की सेवा में यह कार्य करने का आह्वान कर रहे थे ला.प्रांतपाल एम.जे.एफ.संदीप सबलोक जो स्थानीय होटल सोनचिरैया में लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजनल कॉन्फ्रेंस प्रांत 323 ई-1 रीजन-9 के तत्वाधान में समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा आयोजित परिवर्तन 2013 की रीजन कॉन्फ्रेंस को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ला.गोविन्द शर्मा सह प्रांतपाल प्रथम, एमजेएफ ला.सुमैर जैन सह प्रांतपाल द्वितीय एवं मुख्य वक्ता विकास गंगवाल पी.डी.जी. व अध्यक्षता ला.पवन जैन रीजन चेयरमैन कर रहे थे। कॉन्फ्रेंस में मंचासीन अन्य अतिथिगणों में लायन्स जोन चेयरमेन अशोक ठाकुर-1, ला.आशीष टांटिया-2, कॉन्फ्रेंस संयोजक ला.महिपाल अरोरा, सह संयोजक रविन्द्र गोयल व लायन्स साउथ अध्यक्ष पी.डी.सिंघल, सचिव राजेन्द्र शिवहरे, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती राज बिन्दल व सचिव श्रीमती वीणा जैन मंचासीन थे।

रीजन कॉन्फ्रेंस में बड़े ही सारगर्भित शब्दों में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए मुख्य वक्ता विकास गंगवाल ने रीजन-9 के अंतर्गत  आने वाले सभी क्लबों की सेवा गतिविधियों की प्रशंसा की और उन्हें बताया कि आपका संघर्ष ही आपको सफलता दिला सकता है इसलिए अच्छी सोच के साथ अच्छे विचारों को समाहित करते हुए अच्छे से जीवन जीऐं और पीडित मानवता की सेवा करें। कॉन्फ्रेंस में समारोह के आकर्षण रहे अवॉर्डों की श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष धर्मेश विजयवर्गीय गुना, सचिव अशोक पहारिया डबरा, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता लायंस साउथ शिवपुरी व सर्वश्रेष्ठ क्लब के लिए लायंस क्लब गुना सिटी को अवार्ड दिया गया। 

लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ की अध्यक्ष श्रीमती राज बिन्दल को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, उमा उपाध्याय लायंस सेन्ट्रल सर्वश्रेष्ठ सचिव व सर्वश्रेष्ठ क्लब के लिए लायंस साउथ को चुना गया। श्रेष्ठ अवार्ड में श्रेष्ठ अध्यक्ष के लिए पी.डी.सिंघल लायंस साउथ शिवपुरी, अशोक चौधरी अशोकनगर, डी.पी.गोयल,डबरा, श्रेष्ठ सचिव में संजय गौतम लायंस सेन्ट्रल शिवपुरी, राजेन्द्र शिवहरे लायंस साउथ शिवपुरी, एस.के.जैन गुना को चुना गया, श्रेष्ठ क्लबों में डबरा, लायन्स साउथ शिवपुरी व सेन्ट्रल को अवार्ड दिया गया। 

लायनेस क्लब में श्रेष्ठ अध्यक्ष हेतु अर्चना लाहौटी क्लब गुना, डॉ.श्रुति गर्ग लायंस सेन्ट्रल शिवपुरी, सुनीता अग्रवाल क्लब अशोकनगर, श्रेष्ठ सचिव में बीणा जैन शिवपुरी साउथ, कीर्ति पाठक अशोकनगर, गरिमा नेमा क्लब गुनासिटी, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष सिम्मी जैन शिवपुरी साउथ को व श्रेष्ठ क्लब का अवार्ड लायनेस क्लब गुना सिटी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ रीजन पदाधिकारी अनिल जैन को, श्रेष्ठ रीजन पदाधिकारियों में अशोक ठाकुर, आशीष टांटिया, मदन लाल सिंघल कोलारस,सुनील अग्रवाल गुना, रामशरण अग्रवाल शिवपुरी सेन्ट्रल, एमजेएफ पवन जैन शिवपुरी साउथ, केशव नीखरा डबरा, हरीसिंह रघुवंशी अशोकनगर, आलोक बिन्दल शिवपुरी साउथ, सर्वश्रेष्ठ क्लब सदस्य में डॉ.एम.एल.अग्रवाल अशोकनगर, नीरज वर्धमान चंदेरी,एमजेएफ नरेश गोयल डबरा, दिनेश नेमा गुना, अनिल गुप्ता जौरा,मयंक सिंघल कोलारस, भारत त्रिवेदी शिवपुरी सेन्ट्रल,राजेन्द्र गुप्ता शिवपुरी साउथ, लायनेस क्लब में डॉ.सुषमा गोयल अशोकनगर, डॉ.शिल्पा टांटिया गुना, शशि अग्रवाल शिवपुरी सेन्ट्रल, निशा गुप्ता शिवपुरी साउथ के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ स्क्रेप बुक में प्रथम शिवपुरी सेन्ट्रल, द्वितीय गुना, तृतीय डबरा, लायनेस अशोकनगर द्वितीय, लायनेस सेन्ट्रल प्रथम, न्यूज कटिंग में प्रथम लायंस साउथ, द्वितीय अशोकनगर, तृतीय गुना, ध्वज प्रदर्शन में प्रथम शिवपुरी सेन्ट्रल,द्वितीय कोलारस, तृतीय डबरा, लायनेस में प्रथम अशोकनगर, द्वितीय गुना व तृतीय लायनेस सेन्ट्रल को सम्मानित किय गया। सेवा सप्ताह के लिए सर्वश्रेष्ठों में प्रथम डबरा, द्वितीय शिवपुरी साउथ, तृतीय शिवपुरी सेन्ट्रल व अशोकनगर क्लब शामिल है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन लायंस साउथ अध्यक्ष श्रीमती राज बिन्दल ने व्यक्त किया। पधारे हुए अतिथियों का लायंस व लायनेस साउथ के द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन अनिल जैन व फलांश जैन ने किया।