ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 8 फरवरी से प्रारंभ

शिवपुरी- प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष भी मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर शिवपुरी के मार्गदर्शन में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण युवा अभियान अंतरथाना खेल प्रतियोगिता में मुख्यरूप से रस्साकसी आकर्षण का केन्द्र रहता है, जिसमें गत 5 वर्षों से शिवपुरी की टीम विजेता रहकर 2 लाख के नगद इनाम की हकदार रही है।

इस वर्ष विकासखण्ड से प्रतियोगिता प्रारंभ होकर जिला व राज्य स्तर पर आयोजित की जावेगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने बताया की इस वर्ष ग्रामीण खेल अंतरथाना प्रतियोगिता जिसमें विकासखण्ड स्तर पर ग्रामीण खिलाड़ी सरपंच व थाना प्रभारी से स्थाई निवास प्रमाण पत्र पर अनुशंसा कर टीम में भाग ले सकते है। विजेता दल जिला व राज्य में भाग ले सकेगा, खिलाड़ी अपना पहचान पत्र अवश्य साथ लायें। टेंनिस बॉल क्रिकेट व 10 कि.मी. मैराथन दौड़ का आयोजन विकासखण्ड स्तर व जिले स्तर पर पृथक से किया जावेगा। जिसकी दिनांक की घोषण पृथक से की जावेगी। सभी खिलाड़ी मुख्य रूप से पंचायत के अंतर्गत आने वाले थाना प्रभारी से संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। 


पी.एस.सी.प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां हेतु बैठक 11 को


शिवपुरी-जिला मुख्यालय शिवपुरी पर निर्धारित 10 केंन्द्रों पर म.प्र. राज्य प्रारंभिक परीक्षा-2012 आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने की पूर्व तैयारिया हेतु 11 फरवरी 2013 को सायंकाल 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया है।