विद्युत पोल मय पिकअप गाड़ी के चोर गिरफ्तार

शिवपुरी - गत दिवस विद्युत पोल चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे लगभग एक लाख रूपए के लोहे के विद्युत पोल तथा मय पिकअप के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 5.2.2013 को अनिकेत मलोहत्रा ने थाने में उपस्थित होकर विद्युत पोल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी गया माल तथा माल को ले जाने वाला वाहन व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किये गए चोरों में लाखन जाटव निवासी बिलौआ, आशिक खांन निवासी डोली बुआ का पुल ग्वालियर, बल्लू उर्फ खालिद खांन निवासी अवाड़ पुरा ग्वालियर, अनुज तिवारी ठेकेदार एवं भगत के विरूद्ध अपराध कायम किया है। जिसमें से लाखन, आशिक और खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चार लोहे के विद्युत पोल जिनकी कीमत लगभग एक लाख रूपए तथा पिकअप क्रमांक एमपी 07 जी ए 1051 के समेत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!