मुस्लिम इज्तिमाई शादी सम्मेलन 4 मार्च को, पंजीयन का कार्य जारी

शिवपुरी -इज्तिमाई शादी सम्मेलन के अध्यक्ष जनाब सिद्दीक खान एवं सेक्रेटरी हाजी अब्दुल शहजाद खां ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम जमात के बैनर तले शिवपुरी शहर की सरजमीं मुकाम राईन मार्केट एबी रोड बड़ौदी पर आगामी 04 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कमेटी इस सम्मेलन को निरन्तर कई वर्षों से आयोजित करती चली आ रही है। 

कमेटी सदर सिद्दीक खान ने बताया कि यह सम्मेलन लगातार 13 वर्षों से बखूबी इस काम को अंजम देते चले आ रहे है और इसी क्रम में इस वर्ष भी शादी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन की खास बात यह है कि इसमें सभी बिरादरी के जोड़ों को शामिल किया जा रहा है। कमेटी के ठहराव-प्रस्ताव के मुताबिक यह तय पाया कि इसमें जोड़ें को दिया जाने वाला नजराना अच्छे से अच्छा दिया जावे। 

कमेटी ने बताया कि जिन साहेबानों के बच्चे-बच्चियों के जोड़ों का पंजीयन हो गया है वह मेहरबानी करके शीघ्र पंजीयन करा लेवें एवं रसीद कटाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे की उम्र 21 वर्ष एवं बच्ची की उम्र 18 वर्ष से कम ना हो रसीद कटाते वक्त बच्चे एवं बच्चियों की अंकसूची व फोटो साथ में लावें जिससे इस सम्मेलन को बखूबी खूबसूरती से अंजाम दिया जा सके एवं पंजीयन के लिए व अन्य जानकारियों के लिऐ हमारे चुनिंदा मुकाम जहूर खां मोटर गैरेज ए.बी.रोड बड़ौदी मो.9425137471,9755541002 एवं अमन फर्नीचर फिजीकल रोड शिवपुरी 9827712618 एवं खान वॉच कंपनी कोर्ट रोड सब्जी मंडी के समने 9977819193 पर प्राप्त की जा सकती है। 

सम्मेल के सफल आयोजन के लिए अपील करने वालों में शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी, सन्नू खां मिस्त्री, शौकत अली कारपेंटर, हमीद खान वॉच मेकर, सत्तार कारपेंटर, हल्लू भाई, अशफाक खां अलमारी वाले, इरशाद पठान, अकबर खां, शाबू खां, मो.साबिर खां, हयात खां, अफसर खां, शहजाद खां राईन, असलम खां राईन, अंसार खां, सिद्दीक खान रोडवेज वाले, शकूर खां, वजीद खां, नफीस खां, शरीफ कारपेंटर, नासीर खां आदि शामिल है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!