नाक-कान,गला के 358 रोगियों ने लिया शिविर का लाभ

शिवपुरी-मां राज-राजेश्वरी उत्सव समिति द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर 16 फरवरी को नगरपालिका परिषद भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्वालियर से आए डॉ. एएस भल्ला ने 358 रोगियों के नाक, कान और गले की निशुल्क जांच कर उनका उपचार किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में आईटीपीबी शिवपुरी के कमाण्डेंट सुरेन्द्र खत्री सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना उपस्थित थीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद ग्वालियर से आए डॉ. एएस भल्ला द्वारा मां राज-राजेश्वरी मां के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जलित किया। साथ ही समिति के अध्यक्ष अमन गोयल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत माल्र्यापण द्वारा किया गया। शिविर में डॉ. एएस भल्ला ने अपनी टीम के सदस्यों डॉ. श्रीमती बोहरे आदि के सहयोग से 358 नाक, कान और गले के रोगियों की जांच की और उनके ऑपरेशन जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर में किए गए। जिला चिकित्सालय में कलेक्टर आरके जैन सहित सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. डीके सिरोठिया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. केडी श्रीवास्तव, डॉ. जेसी शर्मा, डॉ. वीसी गोयल एवं स्टॉफ द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया।

समिति के सचिव गोङ्क्षवद सिंह सेंगर ने शिविर का संचालन करते हुए समिति के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी और कहा कि समिति द्वारा अभी तक 35 निशुल्क शिविर संपन्न हो चुके हैं और इन शिविरों में 21 हजार 590 रोगी चिकित्सा का लाभ उठा चुके हैं और 727 रोगी नेत्र ज्योति भी प्राप्त कर चुके हैं। शिविर के अंत में श्री सेंगर ने कलेक्टर आरके जैन, डॉ. एएस भल्ला, आईटीपी कमाण्डेंट सुरेन्द्र खत्री, नपाध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठान, सीएमओ पीके द्विवेदी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामशरण अग्रवाल, सावलदास गुप्ता, डॉ. मैथलीशरण मिश्रा, कृष्णदेव गुप्ता, आलोक गोयल, धर्मेन्द्र जैन, मुन्नाबाबू गोयल, हरीओम गर्ग, धनीराम सेन, दिलीप जैन, रमन अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल, कपिल सहगल, लक्ष्मण वर्मा, ऋषभ अग्रवाल, गोपालदास बंसल, नंदकिशोर डींगरा, देवेन्द्र मित्तल आदि लोग उपस्थित थे।