सर्व ब्राह्मण समाज का चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 मई को

शिवपुरी- सर्व ब्राम्हण समाज का सामूहिक चौथा विवाह सम्मेलन 21 मई को शिवपुरी शहर में होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां ब्राह्मण समाज के लोगों ने शुरू कर दी हैं। विदित हो कि पिछले चार वर्षों से लगातार सर्व ब्राह्मण समाज का विवाह सम्मेलन होता आ रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी आयोजन होने जा रहा है। पिछले वर्ष गांधी पार्क में सम्मेलन में 35 में जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ था। इस वर्ष भी अभी तक एक जोड़े का पंजीयन समिति द्वारा कर लिया गया है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राजेन्द्र पिपलौदा और महेश शर्मा, सुनील उपाध्याय, पुरूषोत्तमकांत शर्मा संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की भांति सर्वसम्मति से समिति के निर्णय द्वारा चौथी बार शिवपुरी में ही सामूहिक विवाह करने का निश्चय किया है। इस समिति द्वारा वर्ष 2010 में भटनावर में प्रथम बार सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसके पश्चात 2011 में शिवपुरी के फिजीकल कॉलेज में दूसरी बार सम्मेलन हुआ वहीं तीसरी बार 2012 में गांधी पार्क में बड़ी धूमधाम से सम्मेलन का किया गया था। समिति द्वारा अभी तक 110 जोड़ों को दाम्पत्य सूत्र में बांधने का सराहनीय कार्य किया जा चुका है।

जहां प्रत्येक जोड़ को 45 हजार रू का सामान दिया जाता है इस बार भी समिति द्वारा यह व्यवस्था की गई है। समिति के आर्थिक सहयोग शिवपुरी सहित कराहल, बैराड़, पोहरी व खजूरी गांव एवं नरवर कस्वे का सराहनीय कार्य रहा जिनके सहयोग से यह सम्मेलन आयोजित किया जाता है। सम्मेलन में महाआचार्य पंडित श्री जगदीश शर्मा के अनुसार यह सम्मेलन नौ रेखा 21 मई 2013 रात्रि भाबर रात्रि ढाई बजे से बताई गई है राजेन्द्र दुबे खजूरी ने बताया कि नाबालिग बर-वधु के अभिभावक विवाह हेतु संपर्क न करें नाबालिग जोड़ों का पंजीयन नहीं किया जावेगा।

विवाह हेतु कन्या पक्ष की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये तथा वर पक्ष की उम्र 21 से कम नहीं होना चाहिये उम्र के लिये वर-वधू को अपने अंक सूची की छायाप्रति संलग्न करनी होगी तथा अंकसूची न होने पर सरकारी मेडिकल बोर्ड का प्रमाणीकरण प्रस्तुत करना होगा। समिति द्वारा अभी तक एक जोडे का पंजीयन किया जा चुका है। जिसमें पोहरी निवासी सोनू शर्मा बिजौरा ने अपना स्वंय का विवाह सम्मेलन से करने का निश्चय कर चुके हैं। वहीं विधू पक्ष  शिवपुरी  के झांसी तिराहे क्षेत्र में निवासरत् हैं। समिति ने समाज के लोगों से अनुरोध किया है कि दहेज  जैसी कुप्रथा को अपने समाज से जड से मिटाने के लिये अपने पुत्र पुत्रियों के विवाह सम्मेलन के माध्यम से करें। पंजीयन हेतू समिति के सदस्यों के मोबाईल नंबर 9893681949, 9893891545, 9893520847 पर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

समिति के सक्रिय सदस्यों कैलाश दुबे, राजेन्द्र दुबे खजूरी , महेश शर्मा सिरसौद पुरूषोत्तम शर्मा ककरौआ , सुनील उपाध्याय , अतुल शर्मा ठेकेदार , रामलखन मुडौतिया , महेन्द्र समाधिया सतीश शर्मा गुडडा , योगेश खेमरिया , अर्पित शर्मा , अशोक शर्मा ऐचवाड़ा , राजकुमार सडैया, महेन्द्र शर्मा ककरौआ, द्वारका भटेले, घनश्याम उपाध्याय , विवेकवर्धन शर्मा , श्रीमती गायत्री भटेले , बृजेश दुलारा, पं.बी.एम शर्मा पूर्व अध्यक्ष विवाह सम्मेलन ,पं.कल्याण शर्मा भटनावर , सी.बी पांडे , प्रकाश पांडे, प्रमोद भार्गव, रामजी व्यास, ओमप्रकाष शर्मा गुरू ,भगवत शर्मा , संजय अवस्थी, केदार शर्मा , अनिल शर्मा अन्नी, सत्यम पाठक, कौशल गौतम , उमेश भारद्वाज, हीरालाल शर्मा , धैर्यवद्र्धन शर्मा , संजीव शर्मा, बसंत शर्मा , कृष्ण कुमार जैमिनी, बसंत कुमार शर्मा वनवारीपुरा , रामकुमार पांडे , नंदकिशोर मुदगल , एलएल दीक्षित, राकेशमिश्रा , सुरेश दुबे , हरीशंकर दुबे, हरीशंकर दुबे मंडी सचिव शिवपुरी, चन्द्रशेखर शर्मा मंडी सचिव करैरा ,के.बी. चतुर्वेदी, मनोज भार्गव , चन्द्रशेखर शर्मा बाबूजी , ओमप्रकाश जौली , अनिल उत्साही ,  विवेक पाराशर, डॉ. एल शर्मा, डॉ. सुखदेव गौतम, पुरूषोत्तम गौतम, डॉ. एस. के. पुराणिक, इन्द्र कुमार शुक्ला , विनोद खैमरिया एडबोकेट , मृगेन्द्र चतुर्वेदी ,वेदप्रकाश शर्मा , दिलीप त्रिवेदी ,बासुदेव राजौरिया, अशोक गुरू , कृष्णगोपाल भारद्वाज, विपिन शुक्ला , रोहित मिश्रा , जयनारायण मिश्रा , नीरज सडैया , विजय शर्मा , मुकेश आर्चाय , राजीव शर्मा , अनुपम शुक्ला ,राजू शर्मा, कृष्णबल्लभ मुदगल , के. के. चौबे , प्रमोद पटवारी  सुनील व्यास, नीटू व्यास, आदि ने अधिक से अधिक लोगों से विवाह सम्मेलन में अपने बच्चों के विवाह कराने के लिए अपील की है।