अग्रवाल समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 2 व 3 मार्च को

शिवपुरी/बदरवास- अग्रसेन युवा मंच के तत्वाधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 2 मार्च 2013 शनिवार व 3 मार्च रविवार को अग्रवाल धर्मशाला एबी रोड़ बदरवास में आयोजित किया जाएगा। युवा मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इस परिचय सम्मेलन में 750 पंजीयन किये जा चुके हैं।

जिसके कारण अब पंजीयन करना बंद कर दिया गया है। युवक युवती परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री के.एल अग्रवाल तथा विशेष अतिथि देवेन्द्र जैन होंगे। युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने अग्र बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। अपील करने वालों में राजू बोहरे अध्यक्ष, सुशील बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप सिंघल, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, रामेश्वर बंसल, महामंत्री जयकृष्ण जैन, घनश्याम गुप्ता, प्रचार मंत्री प्रमोद जैन, नितिन जैन तथा संरक्षक अग्रवाल समाज सम्मिलित हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!