नेत्र शिविर में 51 व्यक्तियों को मिली नेत्र ज्योति

शिवपुरी- भाविप की शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा स्थानीय जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में 31 दिसम्बर को नि:शुल्क नेत्र प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 115 रोगियों का परीक्षण करके 51 नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन किये गए। 


नेत्र शिविर का शुभारंभ डॉ. एचपी जैन एवं डॉ. एसके पुराणिक द्वारा वीर तात्याटोपे शाखा के संरक्षक सुरेश बंसल अध्यक्ष उमेश शर्मा सचिव कपिल भाटिया की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। 

इस अवसर पर डॉ. एचपी जैन ने कहा कि नेत्र शिविर के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाना समाज के लिये एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। डॉ. एसके पुराणिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीर तात्याटोपे शाखा गत पांच वर्षो से लगातार सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बड़ा रही है। इसी कड़ी में आज नेत्र रोगियों का परीक्षण करा कर उनको नेत्र ज्योति प्रदान करने का एक अच्छा कार्य कर रही है। संस्था के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों में सेवा सूत्र के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण प्रकल्प है। 

ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को दवाईयां, एवं चश्मे, आदि नि:शुल्क भेंट किये गए। इस अवसर पर उपस्थित परिषद के सदस्यों में केबी चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा, शिविर संयोजक दीपक सिंघल, पंकज जैन, नीरज जैन, योगेश अग्रवाल, श्रीमती ममता शर्मा,श्रीमती सुमन शर्मा, राजीव ढींगरा, राकेश अग्रवाल,पंकज बिलगैंया, केन्द्रीय विद्यालय के छात्र अनन्य सिंघल, सुभम प्रताप आदि सदस्यों द्वारा मरीजों को देखभाल की गई।